Connect with us

दुर्घटना

मां की गोद में सिमट कर बची मासूम की जान, आखिरी सांस तक बनी ढाल

Published

on

मैनपुरी। जनपद के कुरावली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर रविवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार वैगनआर कार ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में कार चालक सहित बाइक सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता और एक वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटनास्थल पर मचा हड़कंप

हादसा सराय लतीफ के समीप हुआ। मृतकों की पहचान मटरु दयाल (45) निवासी खनवा शंकरपुर, थाना पाली, जनपद हरदोई, सोना (50) निवासी नगला घनी, थाना कुरावली और मीना निवासी मानिकपुर, जनपद हाथरस के रूप में हुई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

Advertisement

बेटे और दामाद के साथ घर लौट रही थी सोना

गंभीर रूप से घायल बाइक सवार केसर ने बताया कि उनकी सास सोना कुछ महीने पहले उनके एक वर्षीय पुत्र की देखभाल के लिए उनके घर आयी थीं। रविवार को वह पत्नी मीना और पुत्र के साथ सास को उनके गांव नगला घनी वापस छोड़ने जा रहे थे कि तभी यह हादसा हो गया।

मां की ममता ने बचायी मासूम की जान

हादसे का एक मार्मिक दृश्य यह भी रहा कि मीना ने अंतिम क्षणों तक अपने एक वर्षीय पुत्र को सीने से चिपकाए रखा। हादसे में मीना की मौत हो गई, लेकिन उसकी ममता ने मासूम को जीवनदान दे दिया। बच्चा फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस ने शुरू की जांच

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को थाने में खड़ा कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page