वाराणसी
पुलिस की मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी गो-तस्कर को लगी गोली
वाराणसी। रविवार देर रात मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक इनामी गो-तस्कर घायल हो गया। घटना रात करीब 12 बजे जेएफ महात्मा स्कूल, नकाईन के पास की है, जहां मंडुवाडीह थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय की टीम ने दो बाइक सवार संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली कौशांबी निवासी मोहम्मद इरफान के पैर में जा लगी।
मुठभेड़ में घायल इरफान को पुलिस ने मौके से दबोच लिया, जबकि उसका साथी मोहम्मद लईक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद इरफान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
9 मामलों में वांछित, 25 हजार का इनामी
पुलिस के अनुसार, मोहम्मद इरफान कौशांबी के करारी थाने के नयागंज का निवासी है और लंबे समय से गो-तस्करी के मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ वाराणसी, चंदौली, प्रयागराज और कानपुर नगर के थानों में गैंगस्टर एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम समेत कुल 9 मामले दर्ज हैं। हाल ही में वाराणसी पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार, एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा, मंडुवाडीह थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बताया कि इरफान और लईक वाराणसी रेलवे स्टेशन के रास्ते कहीं फरार होने की योजना में थे। फरार बदमाश लईक की तलाश में पुलिस की कांबिंग जारी है। मामले की जांच के साथ ही गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
