चन्दौली
चाचा ने पांच साल के भतीजे को उतारा मौत के घाट
चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आयी है। सकलडीहा थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव में ग्राम प्रधान अरशद अली के 5 वर्षीय पौत्र मंजर अंसारी की हत्या उसके सगे चाचा अरमान ने कर दी।
हत्या के 13 दिन बाद जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तब जाकर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस उसे धानापुर-चहनियां मार्ग स्थित रायपुर के एक कुएं के पास लेकर गई, जहां से मासूम का शव बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार हत्या का कारण पारिवारिक रंजिश था। चाचा अरमान ने पूरी योजना के तहत इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया और शव को दूर एक सुनसान इलाके में फेंक दिया, ताकि किसी को शक न हो।
घटना के खुलासे के बाद गांव में मातम का माहौल है, वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
