कोरोना
कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट, 24 घंटों में मिले 3.37 लाख नए केस, 488 लोगों की मौत
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के दैनिक आंकड़ों में बढ़ोतरी जारी है लेकिन शनिवार (22 जनवरी) को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। देश में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 लाख 37 हजार 704 नए मामले सामने आए हैं। जो कि कल की तुलना में लगभग 2.7 प्रतिशत कम है। वहीं इस दौरान 488 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से 2 लाख 42 हजार 676 लोग ठीक हो गए हैं। देश में आज 21 जनवरी से 9,550 कम मामले आए हैं। शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3,47,254 मामले आए थे।
देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 21 लाख 13 हजार 365 है। वहीं देश में कोरोना पॉजिॉटिविटि रेट 17.22 फीसदी है। एक्टिव केस में अब कुल संक्रमणों का 5.43 प्रतिशत शामिल है, जबकि कोविड-19 रिकवरी रेट घटकर 93.31 प्रतिशत हो गई है। जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 16.65 प्रतिशत दर्ज की गई है।
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की कुल संख्या आज 10,050 तक पहुंच गई। ओमिक्रॉन देश के 29 राज्यों में फैल गया है। देश में कोरोना से कुल रिकवरी 3,63,01,482 है। वहीं कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 4 लाख 88 हजार 884 है।
देश में कोरोना वायरस वैक्सीन खुराक ने 161 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सरकार के अनुसार, भारत के 94 प्रतिशत वयस्कों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली है, जबकि 72 प्रतिशत वयस्कों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,61,16,60,078 है।