वाराणसी
मेधावी छात्राओं का हुआ सम्मान, कार्यक्रम नारी शक्ति को समर्पित

वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, मैदागिन में शनिवार को मेधावी छात्राओं के सम्मान का भव्य आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त ममता रानी और सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा पाठक ने इंटरमीडिएट के विज्ञान, वाणिज्य, कला और व्यवसाय वर्ग की छात्राओं के साथ ही हाई स्कूल की छात्राओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर ममता रानी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सफलता माता-पिता और शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है। कठिन परिस्थितियों से लड़कर ही सफलता हासिल होती है। प्रज्ञा पाठक ने छात्राओं से कहा कि अपने सपनों को बड़ा रखो और तब तक मेहनत करो जब तक वे पूरे न हो जाएं।कॉलेज की प्रबंधक गरिमा टकसाली ने परीक्षा को इच्छाशक्ति का संगम बताया और छात्राओं को निरंतर मेहनत करने की प्रेरणा दी।
काशी अग्रवाल समाज की प्रधानमंत्री रचना अग्रवाल ने कार्यक्रम को नारी शक्ति को समर्पित बताते हुए कहा कि जब सम्मान देने और पाने वाली दोनों महिलाएं हों, तो वह स्वयं प्रेरणा बन जाता है।कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा श्रीवास्तव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज अध्यक्ष आर.सी. जैन ने किया।
समारोह में कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. संगीता बनर्जी, सहायक मंत्री पवन मित्तल, मोहन अग्रवाल, अंबिका अग्रवाल, ममता अग्रवाल, एंपावर एजुकेयर इंडिया प्रा. लि. के अध्यक्ष आशीष वर्मा, देवांग, दीपक, रवीश और गणेश अग्रवाल सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।