Uncategorized
“स्वर्णोदय” समारोह में भारत विकास परिषद ‘काशी’ की नई कार्यकारिणी ने संभाला दायित्व
वाराणसी। भारत विकास परिषद ‘काशी’ का दायित्व ग्रहण समारोह ‘‘स्वर्णोदय’’ होटल सूर्या (कैंटोनमेंट) में शनिवार की शाम बड़े ही गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम्, भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।इसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष अजय गौतम और सचिव निशांत केशरी ने बीते सत्र में किए गए सेवा कार्यों की जानकारी दी और सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रांतीय संरक्षक ब्रह्मानंद पेशवानी ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दीं और मनीष अग्रवाल को अध्यक्ष, अदिति अग्रवाल को संयोजिका, राकेश ढोंडी को सचिव और मनोज शाह को कोषाध्यक्ष की शपथ दिलाई। इसके साथ ही सभी सदस्यों ने भी एकजुट होकर सेवा के संकल्प के साथ शपथ ग्रहण किया।नव निर्वाचित अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह दायित्व मेरे लिए केवल एक पद नहीं, बल्कि एक आस्था है।
मैं हर दिन इसे निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण से निभाने का प्रयास करूंगा। यह यात्रा केवल मेरी नहीं, हम सभी की साझा यात्रा है और इस विश्वास के लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ने सनातन संस्कृति के मूल्यों और अनुभवों को साझा किया। सचिव राकेश ढोंडी ने आगामी सत्र की रूपरेखा प्रस्तुत की, वहीं संयोजिका अदिति अग्रवाल ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश गर्ग और रेणु निगम ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रेम पेशवानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अमित अग्रवाल पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में देवप्रमोद अग्रवाल, नंद किशोर झंवर, दीपक माहेश्वरी, विशाल कपूर, नीरजा अग्रवाल, श्रद्धा ढोंडी, हीन मेहरोत्रा सहित परिषद के अनेक वरिष्ठ सदस्य और गणमान्यजन उपस्थित रहे।
