वाराणसी
दी आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के सूर्यांश और मन्नत बने टॉपर

वाराणसी। जनपद के भेलूपुर स्थित दी आर्यन इंटरनेशनल स्कूल का सीबीएसई कक्षा 12वीं एवं 10वीं का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी उत्कृष्ट रहा। विद्यालय ने एक बार फिर से वाराणसी जनपद में अपना वर्चस्व साबित किया।
विद्यालय के चेयरमैन दिलीप चोपड़ा ने इस अवसर पर कहा, “बुलंदियों पर पहुंचना आसान है, परंतु वहां टिके रहना अत्यंत कठिन है।” उन्होंने बताया कि विद्यालय पिछले 17 वर्षों से लगातार बोर्ड परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करता रहा है।
मानविकी वर्ग में छात्र सूर्यांश गुप्ता ने 99.4% अंक प्राप्त कर वाराणसी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं मन्नत आनंद ने 99.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया। सूर्यांश ने अंग्रेजी, भूगोल और कला में 100 अंक अर्जित किए, जबकि मन्नत ने भूगोल और इतिहास में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
मात्र बोर्ड परीक्षा ही नहीं, बल्कि मन्नत आनंद ने अखिल भारतीय CLAT परीक्षा में भी 62वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
मित्रा राय ने राजनीतिक शास्त्र में 100 अंक प्राप्त कर अपनी विद्वत्ता का परिचय दिया। मानविकी वर्ग का औसत परिणाम 97% रहा, जिसमें 41% छात्रों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किए।
वाणिज्य वर्ग में आदर्श केडिया ने 98.6% अंक प्राप्त कर वाराणसी जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समृद्धि टंडन, पुष्पेम अग्रवाल, सागर गोयनका एवं वेदांत म. रोडिया ने 97.4% अंक लेकर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पाया।
सार्थक दारूका ने व्यवसायिक अध्ययन में 100 अंक प्राप्त किए, जबकि लेखाशास्त्र में चार विद्यार्थियों ने 99% अंक अर्जित किए। वाणिज्य वर्ग में 10% विद्यार्थियों ने 98.6% से 97% के बीच, 16% ने 95% से अधिक तथा 37.5% छात्रों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए।
विज्ञान वर्ग में अभिनव गुप्ता ने 95.6% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं वैष्णवी रावत ने 95.2% अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस वर्ग में 25 छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए।
कक्षा 10 में भी छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सूरज महाराणा ने 98.6% अंक अर्जित कर वाराणसी जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सायुज्या सिंह 97.2% अंकों के साथ द्वितीय व विनायक कुंवर 97% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा 10 के कुल 14 छात्रों ने 96% से अधिक व 45 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
विद्यालय की इस शानदार उपलब्धि पर चेयरमैन विनीत चोपड़ा एवं निदेशिका सुबीना चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा, “हमारे छात्र सोने-चांदी नहीं, बल्कि हीरे हैं। अगर इसी तरह परिश्रम करते रहेंगे तो न केवल विद्यालय, बल्कि समाज को भी गौरवान्वित करेंगे।”