वाराणसी
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार मां की मौत, बेटा घायल

वाराणसी। जिले के बिहड़ा गांव (मिर्जामुराद) स्थित नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के गेरई गांव निवासी सोनू सेठ अपनी मां संतोषी देवी (40 वर्ष), पत्नी मनोज सेठ को बाइक पर बैठाकर दवा लेने के लिए चंदौली जिले के मुगलसराय जा रहे थे। इसी दौरान प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मां-बेटा दोनों घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र स्थित क्रिश्चियन अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटे को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका दो पुत्रों और एक पुत्री की मां थीं।