वाराणसी
घायल चालक की इलाज के दौरान मौत

वाराणसी। सारनाथ थाना अंतर्गत फरीदपुर रिंग रोड के पास मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वाराणसी से गाजीपुर की ओर जा रही एक लोडर हाइवा (UP 65 KT 1506) तकनीकी खराबी के चलते सड़क किनारे खड़ी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक नीरज कुमार (26 वर्ष) खराब वाहन को हटाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही थी। इसी दौरान अहरोरा से कुशीनगर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार वाहन (CG 15 EE 1890) पीछे से आकर खड़ी गाड़ी से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन चालक मनोज यादव (28 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय सुक्खू यादव, निवासी दुर्गवा, थाना चौबेपुर, वाराणसी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सारनाथ विवेक त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय नागरिकों की मदद से घायल चालक को किसी तरह वाहन से बाहर निकाला गया। तत्पश्चात एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस द्वारा क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने का कार्य जारी है। दुर्घटना के कारण रिंग रोड पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया। मौके पर पुलिस बल की मौजूदगी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।