वाराणसी
CBSE रिजल्ट 2025: संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल के होनहारों ने किया कमाल, बोर्ड में लहराया परचम
वाराणसी।सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों ने जैसे ही दस्तक दी, वैसे ही संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में जश्न का माहौल बन गया। स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने इस साल भी अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेहनत, अनुशासन और श्रेष्ठ मार्गदर्शन का कोई विकल्प नहीं।विद्यालय के कई छात्रों ने 90% से अधिक अंक अर्जित कर जिले में टॉप रैंक में जगह बनाई।
खास बात यह रही कि छात्रों ने न सिर्फ विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में बल्कि मानविकी विषयों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।प्राचार्य महोदय ने छात्रों की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा,”हमारे छात्र हर वर्ष नई ऊंचाइयों को छूते हैं। यह परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का साकार रूप है।
“छात्रों की सफलता पर पूरे विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल है। सोशल मीडिया पर भी अभिभावकों और पूर्व छात्रों ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए बधाइयों की बौछार कर दी है।संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सिर्फ शिक्षा नहीं, भविष्य गढ़ने का मंदिर है।
