वाराणसी
POK को लेकर व्यापार मंडल की हुंकार: “जरूरत पड़ी तो बॉर्डर पर भी जाएंगे”

वाराणसी। कोटवां छितौनी व्यापार मंडल वाराणसी के तत्वावधान में आज एक विशाल चेतावनी रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के माध्यम से व्यापारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए केंद्र सरकार से POK (पाक अधिकृत कश्मीर) को वापस लेने की अपील की।
रैली में व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविश नारायण सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु सिंह, महामंत्री श्री प्रकाश शर्मा (पप्पू शर्मा) समेत संगठन के कई पदाधिकारी और सैकड़ों व्यापारी शामिल हुए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब देशवासी पाकिस्तान की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि आवश्यकता पड़ी तो व्यापारी समुदाय भी सीमा पर जाने से पीछे नहीं हटेगा।
व्यापारी नेताओं का यह भी कहना था कि व्यापार मंडल भारत सरकार के हर निर्णय और कार्रवाई में तन-मन-धन से साथ खड़ा रहेगा। रैली के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ जैसे गगनभेदी नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया।
इस रैली में सुधांशु सिंह, श्री प्रकाश शर्मा. सुरेश सिंह, बिरजू पटेल, प्रमोद सिंह, संजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, दिनेश गुप्ता, संतोष सेठ, विक्की गुप्ता, तूफानी महाराज, साहेबलाल, सुरेंद्र सिंह बाबा, पप्पू मौर्या, राजन सेठ, किशन पटेल, राजकुमार पटेल समेत कोटवा छितौनी क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।
व्यापार मंडल ने यह भी अपील की है कि यदि कोई व्यापारी संगठन से संबंधित कोई सुझाव देना चाहता है, तो वह अगले 24 घंटे के भीतर अपना सुझाव साझा कर सकता है।
यह रैली न केवल व्यापारिक एकता का प्रतीक बनी, बल्कि राष्ट्रहित में व्यापारियों की प्रतिबद्धता भी स्पष्ट रूप से सामने आई।