वाराणसी
कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने गंगापुर हॉकी एकेडमी के खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

मिर्जामुराद (वाराणसी)। गंगापुर इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित एक कार्यक्रम में गंगापुर हॉकी एकेडमी की खिलाड़ी पूजा यादव को भारतीय टीम में चयनित होने पर बधाई देने तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह “बबलू” मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अमित कुमार, कृष्ण सिंथेटिक के प्रोपराइटर अरविंद कुमार सिंह तथा राजन सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत डॉ. चेतनारायण, लाल बहादुर मौर्य, चरणदास गुप्ता, जयप्रकाश राजभर, मोहम्मद अंसार अंसारी एवं माता प्रसाद मौर्य ने किया।
इस अवसर पर सभासद धर्मेंद्र यादव, राधेश्याम यादव, अध्यापक विनय सिंह एवं सिकंदर परराजभर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह (एडवोकेट) एवं पूर्व महामंत्री (राजातालाब) ने किया। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह एवं उपमैनेजर लाल बहादुर ने प्रदान किया।
मुख्य अतिथि संजय सिंह ने कहा कि गंगापुर इंटर कॉलेज के इस खेल मैदान से गंगापुर एकेडमी द्वारा तैयार की जा रही नई पौध से पूजा जैसी और भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे। मैं गंगापुर हॉकी एकेडमी के कार्य से अत्यंत प्रभावित हूं। अपनी ओर से खिलाड़ियों को 20 हॉकी किट प्रदान करूंगा तथा प्रदेश एवं भारत सरकार स्तर पर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगा।
डॉ. अमित कुमार सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को फिजियोथैरेपी से जुड़ी किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर मेरी ओर से निशुल्क सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. चेतनारायण ने किया।