वाराणसी
दो अलग-अलग जगहों पर चलती कारों में लगी आग

वाराणसी। शहर में रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर चलती कारों में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। पहली घटना दोपहर में लंका क्षेत्र के लौटू बीर इलाके में हुई, जहां एक स्विफ्ट डिजायर कार ने एसी से धुआं निकलने के बाद आग पकड़ ली। दूसरी घटना शाम करीब 8:30 बजे जीटी रोड स्थित गोल गड्ढा के पास हुई, जहां हुंडई की स्काई ब्लू रंग की कार डैशबोर्ड में स्पार्किंग के चलते जलकर खाक हो गई।
दोनों ही मामलों में चालक समय रहते कार से कूदकर बाहर निकल आए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग की लपटों और धुएं के कारण आसपास की सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई।
दोपहर में एसी ने पकड़ी आग, स्विफ्ट डिजायर जलकर खाक
लंका क्षेत्र के लौटू बीर में RJ 20 TA 4136 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार में उस समय आग लग गई जब वह सर्विस लेन से गुजर रही थी। जानकारी के अनुसार, कार कोटा से मुजफ्फरपुर यात्रियों को छोड़कर वाराणसी लौट रही थी। चालक गुरतेज सिंह ने बताया कि चलते समय अचानक एसी से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद कार ने आग पकड़ ली।
सूचना मिलते ही लंका थाना पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उस समय कार में केवल ड्राइवर ही था, जो सुरक्षित बाहर निकल गया।

शाम को जीटी रोड पर हुंडई कार में स्पार्किंग से लगी आग
दूसरी घटना शाम को जीटी रोड स्थित गोल गड्ढा के पास हुई। यहां हुंडई की एक स्काई ब्लू रंग की कार में डैशबोर्ड से अचानक स्पार्किंग शुरू हो गई। चालक को जैसे ही तार जलने की गंध आई, उसने फौरन गाड़ी सड़क किनारे रोक दी और बाहर निकल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिसकर्मी बोनट खोलने के लिए ड्राइवर को बुलाते रहे, लेकिन वह मौके से हट गया। कुछ ही देर में कार धू-धूकर जलने लगी। आसपास के लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने दोनों घटनाओं में किसी प्रकार की साजिश से इनकार करते हुए प्रारंभिक कारण तकनीकी खराबी और अत्यधिक गर्मी को बताया है। लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आग लगने की प्राथमिक वजह ओवरहीटिंग प्रतीत हो रही है। फिलहाल दोनों मामलों की जांच की जा रही है।
दोनों ही घटनाओं के बाद सड़कों पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने यातायात सुचारु करने के लिए तत्काल मोर्चा संभाला और धीरे-धीरे फंसे हुए वाहनों को निकाला।