दुर्घटना
कैदी को लेकर जा रही पुलिस वैन और कैंटर की टक्कर में पांच की मौत
अलीगढ़। जनपद में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पुलिस वैन कैंटर से टकरा गई, जिससे चार पुलिसकर्मी और एक गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा थाना लोधा क्षेत्र में हाईवे पर हुआ, जब फिरोजाबाद से बुलंदशहर पेशी पर ले जाए जा रहे कैदी को लेकर पुलिस टीम जा रही थी।
हाईवे पर खड़े एक कैंटर में तेज रफ्तार पुलिस वैन जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। मृतकों में दरोगा रामसजीवन, सिपाही बालवीर, चंद्रपाल, रघुवीर और गैंगस्टर गुलशन शामिल हैं। एक हेड कॉन्स्टेबल शेरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में जारी है।

घटना के चश्मदीदों ने बताया कि टक्कर की आवाज किसी धमाके जैसी थी। आसपास खेतों में काम कर रहे लोग और राहगीर दौड़कर मौके पर पहुंचे। वैन का गेट बुरी तरह पिचक चुका था, जिससे अंदर फंसे पुलिसकर्मियों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरवाजे और शीशे तोड़कर शवों और घायलों को बाहर निकाला गया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिससे वह वैन से नियंत्रण खो बैठा। साथ ही, ओवर स्पीडिंग की भी आशंका जताई जा रही है। फोरेंसिक टीम मौके से सबूत जुटा रही है ताकि हादसे के वास्तविक कारणों का पता चल सके।
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने पुष्टि की कि हादसे की जांच कई बिंदुओं पर की जा रही है, जिसमें नींद, तेज रफ्तार और तकनीकी खराबी शामिल हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
