दुर्घटना
पटियाला : सड़क हादसे में छह स्कूली बच्चों समेत सात की मौत
पटियाला-समाना रोड पर बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे पंजाब को झकझोर कर रख दिया। एक प्राइवेट स्कूल की इनोवा में सवार 14 स्कूली बच्चों में से छह की मौत हो गई, जबकि चालक समेत सात लोग इस हादसे में जिंदगी गंवा बैठे। हादसा गांव नस्सूपुर के बस अड्डे के पास उस वक्त हुआ जब रेत से भरे टिप्पर ने तेज रफ्तार में इनोवा को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूल वाहन एक पेड़ से जा टकराया, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चीख-पुकार मच गई।
दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इनोवा से खून से लथपथ बच्चों के शवों को निकालना बेहद मुश्किल हो गया था। चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई। घायल आठ बच्चों का उपचार पटियाला के राजिंदरा अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में जारी है, जिनमें से तीन की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।
मृतकों में प्रभ सचदेवा (12), भिवांशी (11), अराध्या (10), भव्यन (8) और इनोवा चालक बलविंदर सिंह (45) शामिल हैं। सभी बच्चे भूपिंदरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र थे और छुट्टी के बाद अपने घर लौट रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपी टिप्पर चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने सोशल मीडिया के जरिए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। दोनों नेताओं ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
