Connect with us

वाराणसी

रामनगर मल्टी मॉडल टर्मिनल का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

Published

on

वाराणसी। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने सोमवार को रामनगर स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल एवं फ्रेट विलेज परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) सहित मल्टीमीडिया मॉडल जेट्टी का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि कालोनियों और आसपास के क्षेत्रों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी और शुद्धिकरण के लिए सिंचाई विभाग, जल निगम, नमामि गंगे और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की संयुक्त टीम द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने वहां खड़े एम वी बंगाल गंगा, एस एल जाह्नवी, हाइड्रोजन संचालित एच-2 बोट और नगर निगम की बोट का भी अवलोकन किया।

इसके साथ ही मंडलायुक्त ने फ्रेट विलेज और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के लिए अधिग्रहित भूमि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि एनएचएलएमएल कंपनी द्वारा वाराणसी-चंदौली सीमा पर 100 एकड़ क्षेत्रफल में एक अत्याधुनिक एमएमएलपी विकसित किया जा रहा है, जिसे फ्रेट विलेज नाम दिया गया है। यह स्थल एनएच-7 और एनएच-2 से सड़क मार्ग के जरिए जुड़ा जाएगा, जबकि जीवनाथपुर जंक्शन से 5.1 किमी लंबी नई रेलवे लाइन बिछाकर इसे रेल मार्ग से भी जोड़ा जाएगा।

Advertisement

इस परियोजना के माध्यम से नई दिल्ली-हावड़ा फ्रेट कॉरिडोर को फ्रेट विलेज से जोड़ा जाएगा, जिससे पूर्वोत्तर भारत से दक्षिण भारत तक माल ढुलाई सुगम हो सकेगी। यह फ्रेट विलेज राल्हूपुर मल्टीमॉडल टर्मिनल से भी जुड़ा होगा, जिससे हल्दिया तक जलमार्ग के जरिए निर्बाध कार्गो परिवहन संभव होगा।

मंडलायुक्त ने परियोजना को क्षेत्र के आर्थिक विकास, निवेश और रोजगार की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया। निरीक्षण के दौरान आईडब्ल्यूआई के वाराणसी प्रभारी आर.पी. पांडेय समेत अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page