Connect with us

वायरल

सीमा हैदर के घर में घुसकर हमला, आरोपी पकड़ाया

Published

on

आरोपी ने कहा- सीमा ने किया काला जादू

नोएडा में रह रही पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पर शनिवार को एक युवक ने हमला कर दिया। यह युवक गुजरात के सुरेंद्रनगर से ट्रेन से आया था और सीधे ग्रेटर नोएडा के रखूपुरा स्थित सीमा के घर पहुंच गया। मुख्य गेट पर जोर-जोर से पैर मारने के बाद वह अंदर घुसा और सीमा का गला दबाने लगा। उसने उसे तीन बार थप्पड़ भी मारे। इस हमले से सीमा घबरा गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी।

चीख-पुकार सुनते ही घरवाले मौके पर पहुंचे और हमलावर को पकड़ लिया। परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई की और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में भारी पुलिस बल पहुंच गया और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि सीमा ने उस पर काला जादू कर दिया है। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी का नाम तैजस झानी है, जो सुरेंद्रनगर में टीबी हॉस्पिटल के पास रहता है। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है और कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। एसीपी का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही है और उसकी मेडिकल जांच कराई जाएगी।

Advertisement

इस हमले की खबर फैलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बता दें कि सीमा हैदर 2023 में चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आयी थी और तब से ग्रेटर नोएडा में अपने भारतीय पति सचिन मीणा के साथ रह रही है।

हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कई पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस भेजा गया, लेकिन सीमा हैदर को नहीं भेजा गया। सीमा ने पीएम मोदी और सीएम योगी से भावुक अपील की थी कि उसे भारत में रहने दिया जाए क्योंकि अब वह भारत की बहू है और यहीं रहना चाहती है।

उसके वकील एपी सिंह ने बताया कि सीमा ने हिंदू धर्म अपनाया है, भारतीय नागरिक से विवाह किया है और उसकी बेटी भारत में जन्मी है, जो अब उसका सबसे बड़ा कानूनी कवच है।

ATS और अन्य एजेंसियां अब भी सीमा के दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। पाकिस्तान को भेजे गए दस्तावेजों का अभी तक कोई आधिकारिक सत्यापन नहीं हुआ है।

Advertisement

फिलहाल सीमा हैदर पर हुए हमले की जांच जारी है और पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आरोपी युवक की मानसिक स्थिति क्या है और वह सीमा तक कैसे पहुंचा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa