वाराणसी
महिला मुख्य आरक्षियों को पुलिस आयुक्त ने दिया पुलिसिंग का मंत्र

मिशन-शक्ति, महिला हेल्प-डेस्क और तकनीकी प्रशिक्षण से लैस होंगी महिला पुलिसकर्मी
वाराणसी। रिज़र्व पुलिस लाइन्स, वाराणसी में चल रहे 30 दिवसीय उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आयी 265 महिला मुख्य आरक्षियों से संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यस्थल पर संवेदनशीलता, अनुशासन और प्रभावी संवाद की आवश्यकता पर बल दिया।
पुलिस आयुक्त ने महिला-संबंधी अपराधों से निपटने के लिए मिशन-शक्ति, महिला हेल्प-डेस्क, जीरो एफआईआर, फॉरेंसिक साक्ष्य व सीसीटीएनएस की तकनीकी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि थानों में पीड़ितों से पहला संपर्क महिला कर्मियों का होता है, इसलिए व्यवहार में शिष्टाचार और करुणा अनिवार्य है।
प्रशिक्षण के साथ पर्यटन और खेलकूद का समावेश
सीपी ने निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान महिला आरक्षियों को वाराणसी के प्रमुख ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाए। साथ ही फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर विजेताओं को सम्मानित किया जाए।
नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनें
पुलिस आयुक्त ने महिला आरक्षियों को अनुशासन, वर्दी में गरिमा और व्यवहार में न्यायप्रियता अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि असहायों के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार पुलिसकर्मियों को आत्मगौरव की अनुभूति कराएगा।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त (लाइन्स) प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन्स) श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. ईशान सोनी और प्रशिक्षु सहायक पुलिस आयुक्त नताशा गोयल समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।