मिर्ज़ापुर
राजनीतिक स्थिरता और विकास के लिए ‘एक राष्ट्र–एक चुनाव’ जरूरी : अभिलाषा नंदी

‘एक राष्ट्र–एक चुनाव’ को महिलाओं का मिला समर्थन
मिर्जापुर। ‘एक राष्ट्र–एक चुनाव’ विषय पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को एस. एन. पब्लिक स्कूल, मिशन कंपाउंड के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों प्रौढ़ छात्राएं और महिलाएं शामिल हुईं। आयोजन की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और वंदे मातरम् गीत के साथ हुई, वहीं समापन राष्ट्रगान से किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी मौजूद रहीं। उन्होंने ‘एक राष्ट्र–एक चुनाव’ को देश के चहुंमुखी विकास, आर्थिक स्थिरता, प्रशासनिक दक्षता और राजनीतिक संतुलन के लिए आवश्यक बताते हुए इसे राष्ट्रहित में अनिवार्य बताया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से इस अभियान में सक्रिय समर्थन की अपील की, जिस पर उपस्थित महिलाओं और छात्राओं ने करतल ध्वनि के साथ दोनों हाथ उठाकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव का समर्थन किया। कार्यक्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि इस प्रस्ताव को महामहिम राष्ट्रपति को भेजा जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संध्या सिंह ने की, जिन्होंने स्वागत भाषण में विषय की प्रस्तावना प्रस्तुत की। संचालन सुनीता शर्मा, जिला महामंत्री, ने किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री और महिला मोर्चा प्रभारी हरिशंकर सिंह पटेल के साथ-साथ महिला मोर्चा की बीना पटेल, गीता यादव, चंद्रकला श्रीवास्तव, उमा बरनवाल, और अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार की अनेक अध्यापिकाओं और बड़ी संख्या में प्रौढ़ छात्राओं की भागीदारी ने कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाया। कार्यक्रम की जानकारी जिला मीडिया सह प्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह द्वारा दी गई।