वाराणसी
लंका पुलिस ने सात सटोरियों को किया गिरफ्तार

IPL सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़
वाराणसी | लंका पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल सट्टेबाजी में लिप्त गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से कुल 10 मोबाइल फोन (जिसमें 8 स्मार्टफोन व 2 कीपैड मोबाइल), 2 कैलकुलेटर और 2 नोटबुक बरामद की गई हैं।
पुलिस कमिश्नर वाराणसी के आदेश एवं काशी जोन के अधिकारियों के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष लंका के नेतृत्व में गठित टीम ने यह छापेमारी छित्तूपुर खास क्षेत्र में विश्वजीत सिन्हा के मकान के ऊपर खुले स्थान पर की, जहां आरोपी आईपीएल सट्टा संचालित कर रहे थे।
एसीपी ईशान सोनी ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में जिन सात आरोपियों को पकड़ा गया उनमें विश्वजीत सिन्हा, राजेश सिन्हा, दीपू सिन्हा, विकास सोनकर, दीपक केशरी, विष्णु सेठ और संजय कुमार शामिल हैं। सभी आरोपी वाराणसी के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं।
गिरफ्तार सटोरियों से हुई पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे हर्षित खान चंदानी नामक व्यक्ति के संपर्क में हैं, जो उन्हें ओला-वेट ऐप के माध्यम से आईडी मुहैया कराता था। वे सट्टे का संचालन ऑनलाइन और नकद दोनों रूपों में करते थे। प्रत्येक सट्टे पर 10 प्रतिशत कमीशन प्राप्त होता था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने अब तक करोड़ों रुपये का सट्टा लगाया है और कई लोगों को इसमें शामिल किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 0140/2025 धारा 318(4) बीएनएस व 3/4 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा की गई इस सफल कार्रवाई को कम समय में अधिक धन कमाने की प्रवृत्ति पर प्रभावी रोकथाम के रूप में देखा जा रहा है।