Connect with us

वाराणसी

बिजली निजीकरण के विरोध में संघर्ष समिति ने राज्य मंत्री व विधायकों को सौंपा ज्ञापन

Published

on

वाराणसी । उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, वाराणसी के पदाधिकारियों ने शनिवार को दयाशंकर मिश्र ‘दयालु गुरु’, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा विधायक नीलकंठ तिवारी सहित पार्षदगण को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में बिजली के निजीकरण की व्यवस्था को जनहित में निरस्त करने की अपील की।

संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति और टकराव का माहौल बना रहा है। समिति ने चेतावनी दी कि मई माह में बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में मथुरा जिले के सभी संविदा कर्मियों ने आज सामूहिक त्यागपत्र भी दे दिया।

मीडिया प्रभारी अंकुर पांडेय ने जानकारी दी कि फरजाना (पार्षद, काजीसदुल्लापुरा), अमित कुमार मौर्य (पार्षद, ढेलवरिया) और बबलू शाह (पार्षद, काशी घसियारी टोला) ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बिजली के निजीकरण की प्रक्रिया को तत्काल निरस्त करने तथा बिजली-पानी जैसी मूलभूत सेवाओं को सरकारी नियंत्रण में रखने का अनुरोध किया है।

Advertisement

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि निजीकरण विरोधी आंदोलन के तहत शांतिपूर्वक ध्यानाकर्षण सभाएं और प्रदर्शन करते हुए 150 दिन पूरे हो चुके हैं, किंतु अब तक प्रबंधन ने वार्ता के लिए कोई पहल नहीं की। उल्टे कर्मचारियों, संविदा कर्मियों और अभियंताओं के उत्पीड़न का सिलसिला जारी है।

संघर्ष समिति ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट की अवैध नियुक्ति कर पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की आर.एफ.पी. दस्तावेज तैयार कराए जा रहे हैं। इसके विरोध में आंदोलन और तेज किया जाएगा।

समिति ने प्रबंध निदेशक द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश को इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 का उल्लंघन बताया। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि रियायती बिजली सुविधा समाप्त करने के किसी भी प्रयास का कर्मचारी पुरजोर विरोध करेंगे। साथ ही अल्प वेतनभोगी संविदा कर्मियों पर फेशियल अटेंडेंस थोपे जाने को भी प्रताड़ना करार दिया।

संघर्ष समिति ने जानकारी दी कि पहलगाम की आतंकी घटना के बाद स्थगित विरोध सभाओं का क्रम अब 28 अप्रैल से पुनः शुरू किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में ई. नरेंद्र वर्मा, जिउतलाल, वेदप्रकाश राय, संतोष वर्मा, मदन श्रीवास्तव, अंचल सोनी, प्रशांत कुमार, रविंद्र वर्मा, आजाद बाबू, प्रदीप मौर्य, नागेंद्र और अरुण गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page