वाराणसी
बीटीटीए ने पहलगाम बॉर्डर पर मोर्चा संभालने का जताया संकल्प

वाराणसी। बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (बीटीटीए) की एक आपात बैठक शनिवार को कैंटोनमेंट स्थित एक होटल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने की। इस दौरान शहर के सभी प्रमुख टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट व्यवसायी उपस्थित रहे और देशहित में एकजुट रहने का संकल्प लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बनारस में टूरिस्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों को लंबे समय से विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने घोषणा की कि शीघ्र ही नव नियुक्त जिलाधिकारी, आरटीओ और एसपी ट्रैफिक से प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा और इन समस्याओं को उनके समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “अब चुप बैठने का समय नहीं, हमारी आवाज़ सरकार तक पहुंचेगी।”
बैठक में प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने हाल ही में पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि बीटीटीए ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संदेश भेजकर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा, “अगर सरकार सेना को खुली छूट देती है, तो बीटीटीए का हर साथी देश के लिए हथियार उठाने को तैयार है। हम आतंकियों को पत्थर नहीं, गोले से जवाब देंगे।”
महामंत्री प्रकाश जायसवाल ने कहा कि राष्ट्र पर संकट के समय राजनीति से ऊपर उठकर सभी को एक सच्चे भारतीय की तरह सोचने और कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने राजनीतिक बयानबाजी करने वालों की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह के बयान शहीद परिवारों के घावों पर नमक छिड़कने के समान हैं।
बैठक के दौरान देशभक्ति के गगनभेदी नारों के बीच पाकिस्तान का झंडा जलाया गया और वीरगति को प्राप्त हुए देशवासियों की याद में मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मिटाओ”, और “शहीदों अमर रहें” के नारों से वातावरण गूंज उठा।
इस मौके पर अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, महामंत्री प्रकाश जायसवाल, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, रोहित सिंह, नीलकमल, अखिलेश सिंह, काशी पटेल समेत बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी उपस्थित रहे।