वाराणसी
युवा कांग्रेस के नेताओं पर झूठे मुकदमे की कार्रवाई निंदनीय: राघवेंद्र चौबे

महानगर अध्यक्ष ने प्रशासन के खिलाफ की कड़ी आलोचना, कहा- सरकार की कायरता को दर्शाता है यह कदम
वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर युवा कांग्रेस द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद प्रशासन द्वारा नेताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज करना निंदनीय है। यह बयान महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने दिया। उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई की कड़ी आलोचना की।
राघवेंद्र चौबे ने कहा कि पिछले हफ्ते भाजयुमो द्वारा नेता विपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंकने पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, लेकिन जब युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय को घेरा, तो उन्हें गंभीर धाराओं में झूठे मुकदमे का सामना करना पड़ा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन दबाव में आकर युवा कांग्रेस के नेताओं के परिवारों को भी परेशान कर रहा है, जैसे कि चंचल शर्मा के परिजनों को भेलूपुर थाने में बैठाया गया।
चौबे जी ने आगे कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान का अपमान है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रधानमंत्री के चित्र पर कालिख पोतने का कोई प्रयास नहीं किया गया था और इसके लिए किसी प्रकार की जांच होनी चाहिए थी, न कि बिना कारण कार्रवाई की जाती।
महानगर अध्यक्ष ने सरकार से मांग की कि युवा कांग्रेस के नेताओं और उनके परिजनों को तत्काल रिहा किया जाए और बेवजह परेशान करना बंद किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के आने-जाने से फर्क नहीं पड़ता, लेकिन बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई पूरी तरह से निंदनीय है।