Connect with us

चन्दौली

विधायक सुशील सिंह ने दिव्यांगों में वितरित की ट्राई साइकिलें

Published

on

धीना (चंदौली)। बरहनी ब्लॉक परिसर में मंगलवार को दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सुशील सिंह रहे, जिन्होंने 60 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, 5 को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल तथा 2 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर प्रदान की।

ट्राई साइकिल प्राप्त कर दिव्यांगजनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। इस अवसर पर विधायक सुशील सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार सदैव गरीब, दलित और कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने कहा, “आज अपने हाथों से ट्राई साइकिल वितरण कर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार जीरो टॉलरेंस नीति का पालन करते हुए पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं को पहुंचा रही है।”

विधायक ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘विकलांग’ की जगह ‘दिव्यांग’ शब्द को प्रचलन में लाकर समाज के इस वर्ग को सम्मान दिया गया है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में दिव्यांगजनों की पेंशन में भी वृद्धि की गई है और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायक, प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत बिंद, मृत्युंजय सिंह दीपू, लेखाकार सियालाल यादव, प्रधान मदन मौर्य व बड़े तिवारी, आलोक राय, अरुण सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa