चन्दौली
कैथी में महादेव-रामजानकी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न

संत लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी ने की मूर्तियों की विधिवत स्थापना
चंदौली। जिले के चहनियां क्षेत्र के कैथी गांव में भव्य मंदिर निर्माण के उपरांत महादेव, राम-जानकी, हनुमान व मां दुर्गा की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान से सम्पन्न हुई। इस पावन अवसर पर त्रिदंडी स्वामी के शिष्य पूज्यपाद संत लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्तियों में प्राण स्थापना की।
मंदिर का निर्माण ग्रामवासी कन्हैया सिंह द्वारा कराया गया, जबकि आयोजन की कमान संतोष सिंह ने संभाली। कार्यक्रम के दौरान आयोजक संतोष सिंह ने संत जियर स्वामी को प्रभु श्रीराम की प्रतिमा भेंट स्वरूप प्रदान की।

प्रवचन के दौरान संत जियर स्वामी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन से कुछ समय ईश्वर के लिए निकालना चाहिए। यह सृष्टि प्रभु की ही लीला है और सनातन धर्म को अपनाकर ही हम अपने धर्म व संस्कृति की रक्षा कर सकते हैं।
इस अवसर पर धनंजय सिंह, बिपिन सिंह, अजय सिंह, नीरज सिंह, पप्पू सिंह, अभिषेक सिंह, तोयज सिंह, सचिन सिंह, अजीत सिंह, गुलगुल सिंह, लोकनाथ सिंह सहित कई श्रद्धालु एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।