Connect with us

मिर्ज़ापुर

UPSC : मिर्जापुर के दो एसडीएम बने आईएएस

Published

on

मिर्जापुर। जिले के लिए यह गर्व का क्षण है जहां तैनात दो एसडीएम ने UPSC 2024 में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की है। हेमंत मिश्रा ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 13वीं रैंक हासिल की है। वर्तमान में वे मिर्जापुर जिला मुख्यालय में एसडीएम के तौर पर प्रशिक्षण पर हैं। वहीं मड़िहान की एसडीएम सौम्या मिश्रा ने 18वीं रैंक प्राप्त की है, जो जिले के लिए एक और गौरवशाली उपलब्धि है।

सौम्या मिश्रा मूल रूप से उन्नाव जिले के पुरवा तहसील स्थित अजयपुर गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता राघवेंद्र मिश्रा दिल्ली में प्रवक्ता हैं और मां रेणु मिश्रा एक गृहिणी हैं। सौम्या के परिवार में एक भाई और एक बहन भी हैं। उनके पिता की नौकरी के चलते पूरा परिवार दिल्ली के भजनपुरा क्षेत्र में रहता है।

सौम्या ने अपनी प्रारंभिक से लेकर बारहवीं तक की पढ़ाई दिल्ली में ही की। हालांकि उनका सफर आसान नहीं रहा। पहले प्रयास में वे प्रारंभिक परीक्षा तक नहीं पार कर सकीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर सौम्या ने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया।

हेमंत और सौम्या की यह सफलता मिर्जापुर समेत पूरे प्रदेश के युवाओं को प्रेरणा देने वाली है, जो प्रशासनिक सेवा में करियर बनाने का सपना देखते हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa