गाजीपुर
सेवराई तहसील में पार्किंग व्यवस्था ठप, फरियादी और अधिवक्ता परेशान

गाजीपुर। जिले के सेवराई तहसील में पार्किंग की सुविधा के अभाव ने अब गंभीर रूप ले लिया है। तहसील परिसर में वाहन स्टैंड नहीं होने से प्रतिदिन आने वाले फरियादियों, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग अपनी दोपहिया वाहन जहां जगह मिलती है, वहीं खड़ी कर देते हैं, जिससे तहसील परिसर में अव्यवस्था का माहौल बना रहता है। मुख्य गेट के पास सड़क किनारे खड़े वाहनों से न केवल आवागमन बाधित होता है, बल्कि चोरी की घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। अब तक कई बाइक चोरी की वारदातें सामने आ चुकी हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के दौरे के समय सुरक्षाकर्मियों को इन अव्यवस्थित वाहनों को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अधिवक्ताओं और तहसील कर्मचारियों ने कई बार वाहन स्टैंड की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तहसील प्रशासन को शीघ्र ही एक सुव्यवस्थित पार्किंग स्थल का निर्माण कराना चाहिए और सड़क पर खड़े वाहनों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की नियमित निगरानी आवश्यक है।
फरियादियों, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है ताकि तहसील परिसर में सुचारु संचालन सुनिश्चित हो सके।