वाराणसी
अवैध गतिविधियों पर एसीपी ने कसा शिकंजा, होटल्स-बार में छापेमारी से हड़कंप

सभी थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को निरंतर गश्त करने के सख्त निर्देश
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए शनिवार दोपहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कैंटोमेंट इलाके के प्रमुख होटलों में एकसाथ की गई छापेमारी ने साफ कर दिया कि अब शहर में गैरकानूनी हरकतों की कोई जगह नहीं बचेगी। इस पूरी कार्रवाई की अगुवाई एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने की, जिनके साथ कैंट थाना अध्यक्ष राजकुमार और नदेसर चौकी इंचार्ज विकास सिंह भी मौजूद थे।
पुलिस टीम ने होटल टॉर्क समेत कई प्रतिष्ठानों की गहन जांच की। बार और रेस्टोरेंट में चल रही गतिविधियों को बारीकी से परखा गया। वैध दस्तावेज, सुरक्षा प्रबंध और सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्डिंग तक की जांच की गई। छापेमारी के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एसीपी विदुष सक्सेना ने दो टूक कहा कि शहर में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे निरंतर गश्त करें और अगर कहीं भी कानून तोड़ने की सूचना मिलती है तो तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।
इस अभियान ने महज़ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि अपराधियों के मन में कानून का खौफ भरने का कार्य किया है। एसीपी सक्सेना का हर होटल में खुद जाकर निरीक्षण करना उनकी कार्यशैली को अफसरशाही से अलग कर एक ज़िम्मेदार पुलिस अधिकारी की पहचान दे रहा है। उनका सख्त और निर्णायक रवैया अब अपराधियों के लिए एक सीधी चेतावनी बन गया है, वहीं आम जनता के बीच भरोसे की नई मिसाल भी कायम कर रहा है।