Connect with us

गाजीपुर

आंगनबाड़ी भर्ती घोटाला: फर्जी मिले 14 आय प्रमाण पत्र, 10 लेखपाल निलंबित

Published

on

गाजीपुर। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। भुड़कुड़ा और दुल्लहपुर थानों में फर्जी आय प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। जांच में अब तक 14 अभ्यर्थियों के आय प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं।

10 लेखपाल पहले ही हो चुके हैं सस्पेंड

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गंभीरता दिखाते हुए 10 लेखपालों को पूर्व में ही निलंबित कर दिया था। मामले में कुछ नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा भी दे दिया है।

290 पदों पर भर्ती, 286 नियुक्तियां हुईं

Advertisement

जिले में कुल 290 पदों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती निकाली गई थी, जिनमें 286 पदों पर नियुक्तियां की गई थीं। सबसे पहले शिकायत सैदपुर तहसील से आई थी, जिसके बाद जमानियां, बाराचवर, रेवतीपुर और सेवराई तहसीलों में भी अनियमितताओं की खबरें आने लगीं।

फर्जीवाड़े की शुरुआत सीडीओ स्टेनो की बेटी से

इस घोटाले की जड़ें तब उजागर हुईं जब सीडीओ के पूर्व स्टेनो राधेश्याम की बेटी के फर्जी आय प्रमाण पत्र की शिकायत मिली। इसके बाद जिला प्रशासन ने सभी नियुक्तियों की गोपनीय जांच शुरू कर दी है।

दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

जिलाधिकारी के निर्देश पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और उनका उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस और प्रशासन मिलकर घोटाले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटे हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa