भदोही
काटन मिल में लगी आग, माल और मशीनें जलकर राख

भीषण अग्निकांड में आठ करोड़ की क्षति, पांच जिलों की फायर ब्रिगेड ने चार घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
भदोही। कोतवाली क्षेत्र के कार्पेट सिटी स्थित एक काटन मिल में देर रात भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग से मिल में रखा साढ़े पांच करोड़ का तैयार माल और दो करोड़ की मशीनें जलकर खाक हो गईं। कुल मिलाकर मालिक को करीब आठ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार, रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच मिल की एक मशीन में शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली, जिसने देखते ही देखते आग का विकराल रूप धारण कर लिया। मिल के गार्ड ने तत्काल मालिक अनिल को इसकी सूचना दी। वे मिल से चार किलोमीटर दूर अपने आवास पर रहते हैं।
मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने मिल में लगे फायर हाईड्रेंट सिस्टम से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचना दी। लेकिन अचानक लाइट कट जाने से बचाव कार्य बाधित हो गया। थोड़ी देर में बिजली बहाल होने पर प्रयास फिर शुरू हुआ, लेकिन तब तक पानी खत्म हो चुका था। इसके बाद स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुट गए।
जिला अग्निशमन की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी और जौनपुर से भी दमकल की गाड़ियां मंगवाई गईं। पांच जिलों से कुल आठ गाड़ियां चार से पांच घंटे तक आग बुझाने में लगी रहीं। तब तक पूरी मिल जलकर खाक हो चुकी थी।
मालिक अनिल ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और उनका लगभग आठ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।