Connect with us

गाजीपुर

भाजयुमो ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, जमकर की नारेबाजी

Published

on

गाजीपुर। नेशनल हेराल्ड घोटाले को लेकर कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की मांग करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने गुरुवार को जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर कचहरी परिसर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका और सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की।

इस दौरान जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम आने से कांग्रेस बौखला गई है। उन्होंने कहा कि यह मामला डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर शुरू हुआ था, जिसमें कांग्रेस ने एजेएल (एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड) को 90 करोड़ रुपये का ऋण दिया, जिसे बाद में वाईआईएल (यंग इंडियन लिमिटेड) ने मात्र 50 लाख रुपये में खरीद लिया। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली स्थित हेराल्ड हाउस सहित एजेएल की 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कथित तौर पर कब्जा कर लिया।

Advertisement

अकेला ने कहा कि जब मामला ईडी के पास पहुंचा तो जांच में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा समेत कई कांग्रेस नेताओं के नाम सामने आए। इसके बाद कांग्रेस द्वारा देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर भ्रम फैलाने का प्रयास किया गया कि वे पीड़ित हैं, जबकि वे स्वयं आरोपी हैं। ईडी ने उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है।

प्रदर्शन के माध्यम से भाजयुमो ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व अपने आर्थिक घोटाले को छुपाने के लिए देश को गुमराह कर रहा है। विरोध प्रदर्शन के अंत में राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध प्रकट किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला महामंत्री अविनाश सिंह, उपाध्यक्ष हर्षित सिंह, काशीनाथ तिवारी, नगर महामंत्री हेमंत त्रिपाठी, शशांक राय, गौरव श्रीवास्तव, शिवम राय, सौरभ उपाध्याय, अमित पाण्डेय, योगेश शुक्ला, विशाल पासी, विनय कुशवाहा, विनोद गुप्ता, शशिकांत शर्मा सहित अनेक भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa