वाराणसी
वरुणा जोन के नये डीसीपी बने प्रमोद कुमार

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट में बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने वरुणा जोन, लाइंस, मुख्यालय एवं अपराध के डीसीपी के पद पर 2015 बैच के आईपीएस प्रमोद कुमार को नियुक्त किया है। प्रमोद कुमार इससे पहले गोमती जोन के डीसीपी के रूप में सेवाएं दे रहे थे। उनके स्थान पर 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी आकाश पटेल को गोमती जोन का प्रभारी डीसीपी बनाया गया है।
आईपीएस आकाश पटेल अब तक एडीसीपी गोमती जोन के पद पर कार्यरत थे। इसी क्रम में 2021 बैच के आईपीएस वैभव बांगर को पुलिस आयुक्त ने एडीसीपी गोमती जोन के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी है। यह फेरबदल पुलिसिंग को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
Continue Reading