मिर्ज़ापुर
जिलाधिकारी ने चलाया सफाई अभियान, सफाईदूतों को किया सम्मानित

मिर्जापुर। भारतीय संविधान के शिल्पी भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर जनपद में स्वच्छता को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के नेतृत्व में प्रातः 8 बजे अष्टभुजा पहाड़ी स्थित ऐतिहासिक मोतिया तालाब परिसर में एक बृहद सफाई अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने एकजुट होकर तालाब क्षेत्र की सफाई में अपना योगदान दिया। झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देते हुए अधिकारियों ने आमजन को भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की। सफाई के प्रति समर्पित प्रयासों के लिए सफाई दूतों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया, जिससे उनके मनोबल में वृद्धि हुई और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश गया।

यह आयोजन न केवल बाबासाहेब अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि रहा, बल्कि स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों को भी मजबूती प्रदान करता है। जिलाधिकारी ने कहा कि समाज में स्वच्छता तभी संभव है जब हर नागरिक इसकी जिम्मेदारी को स्वयं महसूस करे और अपने स्तर से योगदान दे।