चन्दौली
ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनायी गयी अंबेडकर जयंती, छात्रों ने दिया प्रेरणादायक संबोधन

चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित अलीनगर-सकलडीहा रोड पर ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित बाल सभा में छात्रों ने अंबेडकर जी के वेशभूषा में मंच पर आकर न केवल प्रेरणादायक भाषण दिए, बल्कि उनके संघर्षमय जीवन को भी जीवंत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल मौर्य और शिक्षकों द्वारा डॉ. अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने अंबेडकर जी के स्वरूप में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कक्षा 8 के छात्र आयुष कुमार ने बाल सभा को संबोधित करते हुए अंबेडकर जी के प्रसिद्ध संदेश “शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो” को दोहराया। वहीं, यश कुमार ने कहा कि महान व्यक्ति वह होता है जो अपने साथ दूसरों को भी महान बनने के लिए प्रेरित करता है। कक्षा 5 की छात्रा साक्षी कुमारी ने डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। छात्र हर्षित सिंह ने कम शब्दों में उनका जीवन परिचय देकर श्रोताओं को प्रभावित किया।
छात्र सार्थक यादव और सुमित कुमार ने भी अंबेडकर जी के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को साझा कर सबको प्रेरित किया। प्रतियोगिता में सुमित कुमार को प्रथम, आयुष कुमार को द्वितीय और हर्षित सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल द्वारा विजयी छात्रों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रकाश मंडल सहित समस्त शिक्षकगण हेमंत विश्वकर्मा, संजय, सन्नी शर्मा, धीरज कुमार, विशाल राज, नवीन भूषण, हिमांशु विश्वकर्मा, आनंद तिवारी, करण शुक्ला, विजय शर्मा, अंकित कुमार, बंदना, जानकी, रीना देवी, सुजैन, सुनीता सोरेन, सीमा कुमारी, प्रीति शर्मा, मंजू पाठक, दीपशिखा भास्कर, नम्रता तिवारी, आकांक्षा श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।