चन्दौली
अंबेडकर जयंती पर सकलडीहा में निकला भव्य जुलूस, युवाओं में दिखा जोश, गूंजे ‘जय भीम’ के नारे

सकलडीहा (चंदौली)। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को सकलडीहा में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। सुबह से ही क्षेत्र में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। डीजे और बैंड बाजे की धुन पर झूमते युवा, हाथों में झंडा और बाबा साहब की प्रतिमा लेकर ‘जय भीम’, ‘बाबा साहब अमर रहें’ और ‘संविधान जिंदाबाद’ जैसे नारों के साथ जुलूस में शामिल हुए।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ के नेतृत्व में अंबेडकर तिराहा पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहीं, वनवासी बस्ती में पहुंचकर बच्चों को शिक्षा किट वितरित की गई। किट में कॉपी, किताब, पेन और टॉफी दी गई, साथ ही उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया। कृष्णा सेठ ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहब ने समानता पर आधारित समाज की स्थापना के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने जात-पात और ऊंच-नीच के भेदभाव को खत्म करने की दिशा में संविधान के माध्यम से क्रांति लाई।
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही बाबा साहब का सबसे बड़ा संदेश था और आज के दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम शिक्षा को प्राथमिकता देंगे। यही डॉ. अंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जयंती के अवसर पर कस्बे सहित आसपास के गांवों से आई युवाओं, पुरुषों और महिलाओं की टोलियों ने जुलूस को और भव्य बना दिया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस महासचिव देवेंद्र सिंह मुन्ना ने बाबा साहब के संघर्षशील जीवन को आत्मसात करने की बात कही।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाल हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहा, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।