मनोरंजन
सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह धमकी गुजरात के वडोदरा के पास स्थित एक गांव से भेजी गई थी। आरोपी ने 14 अप्रैल को मुंबई ट्रांसपोर्ट विभाग के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था कि वह सलमान खान को घर में घुसकर मार देगा और उनकी कार को बम से उड़ा देगा।
धमकी मिलने के बाद पुलिस ने पहले युवक को समन भेजा, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। युवक की उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि उसका नाम फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है। उसके परिवार ने दावा किया है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है।
सलमान खान को इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। 14 अप्रैल 2024 को सुबह करीब 5 बजे उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 7.6 बोर की पिस्टल से चार राउंड फायरिंग की गई थी, जब वे घर पर ही मौजूद थे। इसके बाद उनकी सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया। गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी बुलेटप्रूफ कर दी गई है और हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं।
सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है, जिसमें 11 सुरक्षाकर्मी 24 घंटे उनके साथ रहते हैं। इसमें दो PSO और कमांडो शामिल हैं। सलमान की कार बुलेटप्रूफ है और उन्हें एस्कॉर्ट करने के लिए आगे-पीछे दो वाहन रहते हैं।
एक इवेंट में सलमान खान ने कहा कि वे इन धमकियों से डरते नहीं हैं और जितनी उम्र भगवान ने लिखी है, उतनी ही जिएंगे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही लगातार धमकियों के बीच पुलिस ने अब तक कई गिरफ्तारियां की हैं और मामले की जांच में तेजी लाई गई है।