Connect with us

वाराणसी

किक बॉक्सिंग पदक विजेता पूजा पटेल का पी.एस. पब्लिक स्कूल में भव्य स्वागत

Published

on

पूर्व छात्रा ने थाईलैंड में जीता रजत पदक, विद्यालय परिवार ने जताया गर्व

राजातालाब (वाराणसी)। आराजी लाइन विकासखंड के मेहंदीगंज स्थित पी.एस. पब्लिक स्कूल में मंगलवार को एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की पूर्व छात्रा और अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रजत पदक जीतने वाली खिलाड़ी पूजा पटेल का सम्मान किया गया।

समारोह का आयोजन स्कूल चेयरमैन अमरनाथ पटेल की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर दिनेश पटेल ने पूजा पटेल को माल्यार्पण, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

डायरेक्टर दिनेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूजा पटेल स्कूल की पूर्व छात्रा रही हैं और उन्होंने थाईलैंड में 7 से 12 अप्रैल तक आयोजित किंग बॉक्सिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में 50 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। यह विद्यालय ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पूजा ने मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

Advertisement

चेयरमैन अमरनाथ पटेल ने भी पूजा की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि उनके प्रदर्शन ने भारत ही नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र और विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से विद्यालय परिवार गदगद है।

इस अवसर पर पूजा पटेल के कोच गोपाल बहादुर शाही का भी स्वागत कर सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यालय के प्रबंधक उत्तम पटेल, प्रिंसिपल कल्पना शर्मा, शिक्षिका रेखा पटेल, प्रियांशी श्रीवास्तव, अमृता जोशी, वंदना, अर्चना, आकांक्षा सहित अध्यापकगण दिनेश, आकाश, संदेश, शुभम, अजीत आदि मौजूद रहे।

विद्यालय परिवार ने पूजा पटेल की इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें भविष्य में और ऊंचाइयों को छूने की शुभकामनाएं दीं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa