खेल
CSK vs LSG : जीत की पटरी पर लौटी चेन्नई, लखनऊ को पांच विकेट से हराया

लखनऊ। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सोमवार की रात खेले गए आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
चेन्नई ने लगातार पाँच हार के बाद जीत की पटरी पर लौटते हुए दर्शकों को रोमांच से भर दिया। 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अनुभवी कप्तान एमएस धोनी और फॉर्म में चल रहे शिवम दुबे ने टीम को आखिरी ओवर में जीत दिलाई। धोनी ने केवल 11 गेंदों में 26 रन बनाकर फिनिशर की अपनी छवि को और मजबूत किया, वहीं दुबे ने 43 रनों की अहम पारी खेली।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 166/7 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 49 गेंदों में 63 रन बनाए और अंत में अब्दुल समद के साथ मिलकर पारी को सँभाला। लेकिन चेन्नई की कसी हुई गेंदबाजी और अंत में शानदार फील्डिंग ने लखनऊ की गति को थाम दिया। चेन्नई के लिए गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा, अंशुल कंबोज और खलील अहमद ने अच्छी लाइन-लेंथ से शुरुआत में ही दबाव बनाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत तेज रही। शेख रशीद ने अपने डेब्यू मैच में 19 गेंदों पर 27 रन बनाकर प्रभावित किया। हालांकि, बीच के ओवरों में चेन्नई ने कुछ विकेट गंवाए लेकिन अंत में धोनी के अनुभव और दुबे की सूझबूझ ने टीम को जीत की दहलीज पार कराई।
एमएस धोनी को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया। इस जीत के साथ सीएसके ने आईपीएल 2025 में अपनी उम्मीदों को फिर से जगाया है, जबकि लखनऊ को सीजन की तीसरी हार झेलनी पड़ी।