वाराणसी
वरिष्ठ पत्रकार स्व. मनोकामना सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

“कल खेल में हम हो न हो, गर्दिश में तारे रहेंगे सदा…
भूलोगे, तुम भूलेंगे वो, पर हम तुम्हारे रहेंगे सदा…”
वाराणसी। इन भावुक पंक्तियों को अक्सर गुनगुनाने वाले, कर्मठ और निर्भीक पत्रकारिता के प्रतीक स्व. मनोकामना सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि सोमवार को उनके शिवपुर स्थित आवास पर सादगी और श्रद्धा के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को स्मरण करते हुए कई संस्मरण साझा किए गए।
2 अक्टूबर 1950 को जन्मे स्व. मनोकामना सिंह का निधन 14 अप्रैल 2023 को 73 वर्ष की आयु में हुआ था। जीवन भर उन्होंने पत्रकारिता को एक मिशन की तरह जिया और निष्पक्षता, सत्यनिष्ठा व सामाजिक सरोकारों के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया। बनारस के पत्रकारिता जगत में उनका एक विशिष्ट स्थान रहा।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पत्रकार एवं उनके पुत्र अरुण कुमार सिंह, पवन सिंह, अभिषेक राय, क्राइम रिपोर्टर अंजली मिश्रा और विशाल सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।