मिर्ज़ापुर
अंबेडकर जयंती से पूर्व नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने चलाया स्वच्छता अभियान

मिर्जापुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने घुरहूपट्टी वार्ड स्थित अंबेडकर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर विशेष पहल की। उन्होंने खुद झाड़ू लगाकर पार्क में साफ-सफाई की और बाबा साहब की प्रतिमा स्थल की धुलाई कर माल्यार्पण व अभिषेक कर नमन अर्पित किया।
नपाध्यक्ष केशरी ने कहा कि बाबा साहब ने न सिर्फ संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई, बल्कि उन्होंने समाज के शोषित और वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का भी ऐतिहासिक कार्य किया। आज भारत जिस संविधान के आधार पर चल रहा है, वह बाबा साहब की दूरदृष्टि और समर्पण का परिणाम है।

उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक समरसता के अग्रदूत भारत रत्न बाबा साहब की जयंती के पहले स्वच्छता अभियान के ज़रिए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है।
इस कार्यक्रम में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जी लाल, सभासद नीरज गुप्ता, आनंद कसेरा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और सभी ने मिलकर पार्क की सफाई में सहभागिता दिखाई।