मिर्ज़ापुर
अनुप्रिया पटेल के प्रयास से चेन्नई से मिर्जापुर पहुंचा सड़क दुर्घटना में मृत युवक का शव

मिर्जापुर। सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले बजटा गांव निवासी स्वर्गीय विजय कुमार पाल का पार्थिव शरीर केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं रसायन-उर्वरक राज्य मंत्री एवं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रयासों से वायुयान द्वारा चेन्नई से वाराणसी लाया गया और वहां से शव वाहन के माध्यम से उनके पैतृक गांव बजटा पहुंचाया गया।
स्वर्गीय विजय कुमार पाल की 9 अप्रैल को चेन्नई में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी उर्मिला देवी और भाई संजय पाल ने विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पाल के माध्यम से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से मदद की गुहार लगाई। मंत्री जी ने संवेदनशीलता के साथ तत्परता दिखाते हुए संबंधित कंपनी से संपर्क कर तत्काल आर्थिक सहायता दिलवाई। इसके अतिरिक्त मृतक के परिजनों को पूरी सैलरी के साथ एक माह का अतिरिक्त वेतन भी दिया जाएगा।
इस दुखद घटना पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही छानबे विधायक श्रीमती रिंकी कोल, भाजपा जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रदेश सचिव अनिल पटेल ‘पगड़ी’, महिला मंच की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ज्ञानशीला सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, जिला सचिव कुलदीप सिंह पटेल, निशा बिंद, डॉ. संतोष बिंद, जोन अध्यक्ष अवधेश पाल, जगतधारी पाल, कृष्णचंद पाल, भावना सिंह, महिला मंच की जोन अध्यक्ष धनलक्ष्मी पाल समेत कई पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।