कोरोना
वाराणसी: स्वास्थ्य विभाग ने सक्रिय किए कोविड-19 स्टेटिक बूथ, “मेरा कोविड केंद्र” एप पर भी मिलेगी स्टेटिक बूथ की जानकारी

वाराणसी। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से सक्रिय हो गया है। विभाग ने समस्त व्यवस्थाओं व सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए अपनी प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी क्रम में कोरोना जांच के लिए जनपद में पूर्व से संचालित स्टेटिक बूथ पुनः सक्रिय किए जा रहे हैं। इसके साथ ही “मेरा कोविड केंद्र” एप भी चालू किया गया है, जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी स्टेटिक बूथ के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसबीच मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने अपील की है कि कोविड से मिलते – जुलते लक्षण नजर आएं तो तत्काल कोविड की जांच कराएं ।
डॉ. चौधरी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में जांच में स्टेटिक बूथों ने अहम भूमिका निभाई थी। इससे जनपदवासियों को भी काफी सहूलियत मिली थी । जनपद में पूर्व से ही शहरी व ग्रामीण इलाकों में 14 स्टेटिक बूथ संचालित किए जा रहे हैं जो पुनः सक्रिय कर दिए गए हैं। इस क्रम में शहर के छह स्टेटिक बूथ (स्वामी विवेकानंद मेमोरियल हॉस्पिटल भेलूपुर, लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सालय रामनगर, शहरी सीएचसी शिवपुर, एसएसपीजी हॉस्पिटल कबीरचौरा, ईएसआईसी हॉस्पिटल पाण्डेयपुर व स्टेटिक बूथ बीएचयू) शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्र में आठ स्टेटिक बूथ (पीएचसी बड़ागांव, पीएचसी काशी विद्यापीठ, पीएचसी सेवापुरी, पीएचसी पिंडरा, पीएचसी हरहुआ, पीएचसी चिरईगांव, सीएचसी चोलापुर एवं सीएचसी अराजीलाइन) शामिल हैं।
जिला सर्विलान्स अधिकारी व एसीएमओ डॉ एसएस कन्नौजिया ने बताया कि इन समस्त केन्द्रों में एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच की निःशुल्क सुविधा मौजूद है। जबकि स्टेटिक बूथ बीएचयू में ट्रू-नाट, सीबी-नाट, एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच की निःशुल्क सुविधा मौजूद है। स्वामी विवेकानंद मेमोरियल हॉस्पिटल भेलूपुर, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर, शहरी सीएचसी शिवपुर एवं एसएसपीजी हॉस्पिटल कबीरचौरा में सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक जांच करवा सकते हैं। अन्य केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक जांच की सुविधा मौजूद रहेगी।
सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि जिन भी व्यक्तियों में कोविड के मिलते जुलते लक्षण दिखाई दें वह अपने नजदीकी चिन्हित स्टेटिक बूथों पर जाकर कोरोना की निःशुल्क जांच करा सकते हैं। इसके साथ ही जो लोग कहीं बाहर से आ रहे हैं और जांच में पॉज़िटिव आने पर वह अपनी ट्रेवल हिस्ट्री व निकट संपर्कियों की जानकारी कान्टैक्ट ट्रेसिंग टीम को प्रदान कराने में सहयोग करें, जिससे उन्हें ट्रैक कर उनकी कोरोना जांच कराई जा सके। सीएमओ ने अपील की है कि कोरोना के नए वैरिएंट से घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसके बचाव के लिए मास्क लगाना, दो गज की दूरी बनाए रखना और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना न भूलें। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण जरूर कराएं।
इस तरह इंस्टाल करें “मेरा कोविड केंद्र” एप
“मेरा कोविड केंद्र” एप इंस्टाल करने के लिए गूगल पर djmhup.gov.in सर्च करें। सर्च करते ही डायरेक्टर ऑफ मेडिकल & हेल्थ सर्विसेज, उत्तर प्रदेश का पोर्टल नजर आएगा । इसमें दाहिनी ओर “मेरा कोविड केंद्र” एप दिखेगा जिसे आप इंस्टाल कर सकते हैं। इस “एप” को खोलते ही आपको नजदीकी केन्द्रों (स्टेटिक बूथ) की लोकेशन के साथ ही उनकी सूची भी नजर आयेगी। इसमे केंद्र का नाम समीप का लैंडमार्क के साथ ही स्टेटिक बूथ का मोबाइल नंबर भी मिल जायेगा। इसके अतरिक्त स्टेटिक बूथ कब से कब खुलता है, खुला है या नहीं जैसी जानकारियां भी इस एप के जरिए प्राप्त की जा सकती हैं।