मिर्ज़ापुर
पुलिस की मुठभेड़ में गोतस्कर गिरफ्तार, 50 गोवंश और देसी पिस्तौल बरामद

मिर्जापुर पुलिस ने अपराध नियंत्रण और गो-तस्करी पर सख्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक गो-तस्कर को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। अहरौरा पुलिस टीम ने ग्राम फरहदा में कालकालियां नदी के किनारे चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में संलिप्त अभियुक्त मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद अकरम, निवासी मानिकपुर, थाना अहरौरा को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई गई है।
घटना स्थल से पुलिस ने 50 गोवंश (गाय व बछड़ा), एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना अहरौरा में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें पशु क्रूरता अधिनियम और आयुध अधिनियम के अंतर्गत अपराध शामिल हैं।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सेठ के नेतृत्व में अहरौरा थाना पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। मिर्जापुर पुलिस की यह कार्रवाई गो-तस्करी के खिलाफ उनकी जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।