वाराणसी
शिकायतों पर लापरवाही भारी, मऊ में 84 अफसरों का वेतन रोका

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 84 अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उनके वेतन को अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश जारी किया है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकताओं में शिकायतों का संतोषजनक और समयबद्ध निस्तारण सर्वोपरि है, लेकिन लगातार चेतावनी के बावजूद कई अधिकारी लापरवाह बने रहे। इसके चलते शिकायतकर्ताओं से लगातार असंतोषजनक फीडबैक प्राप्त हुआ।
वेतन रोकने की कार्रवाई जिन अधिकारियों पर हुई है, उनमें उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस अधिकारी, बैंक और शिक्षा विभाग से लेकर विकास खंड अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहकारिता, श्रम, परिवहन, कृषि, मनरेगा, पशुपालन, सैनिक कल्याण, आबकारी, विद्यालय निरीक्षण तथा अन्य विभागों के कई अधिकारी शामिल हैं।
प्रशासन ने इस कार्रवाई के जरिए सभी अधिकारियों को यह सख्त संदेश दिया है कि जनता की शिकायतों को हल्के में लेने की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।