Connect with us

गाजीपुर

पत्रकारिता जगत ने खोया अनमोल रत्न, श्रवण द्विवेदी को श्रद्धांजलि

Published

on


भांवरकोल (गाजीपुर)।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मुहम्मदाबाद द्वारा एक शोक सभा का आयोजन तहसील अध्यक्ष रामनिवास पांडेय की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर किया गया। सभा में एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण द्विवेदी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।

सभा की शुरुआत में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वे दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें। तहसील अध्यक्ष रामनिवास पांडेय ने अपने संबोधन में कहा, “श्रवण द्विवेदी के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। वे एक समर्पित, निडर और निष्पक्ष पत्रकार थे, जिनकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।”

शोक सभा में एसोसिएशन के महासचिव सोमदत्त सिंह कुशवाहा सहित अनेक पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उपस्थित प्रमुख पत्रकारों में जयप्रकाश, गयासूद्दीन, अभिराम पांडेय, नौशाद खां, दयाशंकर दूबे, राजकपूर, अंगद दूबे, घनश्याम वर्मा, एजाज अहमद, जेनैश पंकज, संतोष गुप्ता, गोविंद नारायण सिन्हा, संदीप श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार और रमाशंकर शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

शोकसभा का माहौल गमगीन रहा और सभी ने स्व. द्विवेदी के योगदानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa