Connect with us

गाजीपुर

जमानियां स्टेशन बाजार में सीसी रोड विवाद सुलझा, एसडीएम के निर्देश पर काम शुरू

Published

on

गाजीपुर। जिले के जमानियां स्टेशन बाजार की सब्ज़ी मंडी में बन रहे सीसी रोड को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहा विरोध आखिरकार खत्म हो गया है। सड़क की ऊंचाई को लेकर नगरवासियों ने जोरदार आपत्ति जताई थी, जिसके चलते हफ्तों से रुका निर्माण कार्य अब पुनः आरंभ हो गया है।

बुधवार को नगरपालिका कर्मियों ने सीसी रोड निर्माण कार्य की शुरुआत की तो सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और सड़क की ऊंचाई का हवाला देते हुए कार्य रुकवा दिया। जानकारी मिलते ही स्टेशन चौकी प्रभारी अशोक सिंह और जेई चंदन राय मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन विवाद थमता नहीं दिखा।

स्थानीय लोगों का कहना था कि सीसी रोड की ऊंचाई पुराने सड़क से अधिक होने के कारण घरों का पानी बाहर नहीं निकल पाएगा, जिससे जलजमाव और अन्य समस्याएं उत्पन्न होंगी।

Advertisement

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नवागत एसडीएम ज्योति चौरसिया स्वयं मौके पर पहुंचीं और नगरवासियों से संवाद किया। स्थानीय लोगों ने स्पष्ट रूप से अपनी चिंता जताई कि यदि सड़क ऊंची बनी, तो नाले का जलस्तर भी ऊंचा होगा, जिससे जल निकासी की व्यवस्था बाधित हो जाएगी।

समस्या की गंभीरता को समझते हुए एसडीएम ज्योति चौरसिया ने तत्काल जेई चंदन राय को निर्देश दिया कि सीसी रोड की ऊंचाई 2 इंच कम की जाए और नाली का निर्माण भी सुनिश्चित किया जाए। एसडीएम के आश्वासन और निर्देशों से संतुष्ट होकर नगरवासियों ने विरोध खत्म कर दिया, जिसके बाद सीसी रोड का रुका हुआ निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया।

यह मामला स्थानीय प्रशासन और जनता के बीच समन्वय की मिसाल बनकर सामने आया है, जहां बातचीत और समझदारी से समाधान निकाला गया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa