Connect with us

मिर्ज़ापुर

नगर पालिका की चुप्पी में पाट दिया गया सार्वजनिक कुआं और मंदिर, आप नेता ने जताया विरोध

Published

on

मिर्जापुर। जिले के लालडिग्गी रोड स्थित नगर पालिका परिषद के अभिलेखों में दर्ज सार्वजनिक कुआं और मंदिर पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने शिकायतकर्ता प्रीति जायसवाल के साथ डीएम कार्यालय पहुंचकर अवैध निर्माण हटाने और एफआईआर दर्ज कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।

सुनील पांडेय ने बताया कि नगर पालिका परिषद के अभिलेखों में कुल 341 सार्वजनिक कुएं दर्ज हैं, जिनमें से कई पर अधिकारियों की मिलीभगत से कब्जा हो चुका है। लालडिग्गी रोड पर राजू केमिस्ट के सामने स्थित अति प्राचीन कुएं और मंदिर को पाटकर मनोज जायसवाल, राजकुमार जायसवाल और कृष्णा जायसवाल द्वारा पक्का निर्माण कराया जा रहा है। नगर पालिका परिषद मूकदर्शक बनी हुई है और अतिक्रमणकारियों पर सत्ता पक्ष के नेताओं की मेहरबानी है।

Advertisement

शिकायतकर्ता प्रीति जायसवाल ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत करने के बाद से उन्हें विपक्षी पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने डीएम से सुरक्षा और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। आम आदमी पार्टी ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर कुएं और मंदिर को संरक्षित करने, सौंदर्यीकरण कराने और दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान राजबहादुर मौर्य, तारकेश्वर प्रसाद जायसवाल, दीपक जायसवाल, सिकंदर अली, सानू अली, प्रिंस कुमार सिंह और आनंद कुमार सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa