Connect with us

गाजीपुर

भांवरकोल पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित अभियुक्त

Published

on

गाजीपुर। जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना भांवरकोल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार एवं उनकी टीम ने बुधवार को एक वांछित अभियुक्त आशीष यादव पुत्र भीम यादव को गिरफ्तार किया। वांछित अभियुक्त गाजीपुर जिले के थाना करीमुद्दीनपुर अंतर्गत जोगा मुसाहिब गांव का रहने वाला है।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना भांवरकोल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 61/25, धारा 69/333/352 बीएनएस एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)v के तहत मामला दर्ज है। यह अभियुक्त उक्त प्रकरण में वांछित चल रहा था और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह गिरफ्तारी न केवल पुलिस की सतर्कता का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि जनपद गाजीपुर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सजग और सक्रिय है।

गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार और उनकी हमराह टीम शामिल रही, जिनके प्रयासों से यह सफलता प्राप्त हुई। गाजीपुर पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाया जा सके।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa