मिर्ज़ापुर
अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, हाइवा और जेसीबी जब्त

मिर्जापुर। जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शिव प्रताप शुक्ल के मार्गदर्शन में सदर एसडीएम गुलाब चंद्र ने सोमवार को अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए छापेमारी अभियान चलाया।
कार्रवाई के तहत खान अधिकारी जितेंद्र सिंह, एआरटीओ और कोतवाली देहात के थानाध्यक्ष के साथ मिलकर बरकछा कलां हाईवे पर छापेमारी की गई। इस दौरान मौके से एक ओवरलोड हाइवा ट्रक और एक जेसीबी मशीन पकड़ी गई, जो बिना वैध खनन प्रपत्र के कार्यरत पाई गईं। प्रशासन ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि बिना वैध दस्तावेजों के खनन करने और परिवहन करने वाले किसी भी वाहन को सीज कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्थिति में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण लगेगा। स्थानीय निवासियों के अनुसार, अवैध खनन के कारण जहां एक ओर पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा था, वहीं दूसरी ओर सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही थीं।
प्रशासन की सख्ती से अब उम्मीद जताई जा रही है कि अवैध खनन पर लगाम लगेगी और क्षेत्र की स्थिति में सुधार आएगा। एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल एक शुरुआत है और आगे भी ऐसे कई और स्थानों पर कार्रवाई की जाएगी।