गाजीपुर
मनोज कुमार चौरसिया ने बढ़ाया छात्रों का उत्साह, उपहार बांट कर किया प्रोत्साहित

गाजीपुर। सीएस बखरा मनिहारी विद्यालय में मंगलवार को एक गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व एआरपी मनोज कुमार चौरसिया ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई। उनके द्वारा नव प्रवेशी छात्रों को स्टेशनरी, बोतल, ज्योमेट्री बॉक्स वितरित किए गए। साथ ही कक्षा 1 से 8 तक के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को मेडल, स्टेशनरी एवं बोतल देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों को भी विशेष रूप से मेडल एवं स्टेशनरी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा चौरसिया का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक अध्यापक अनिल कुमार कुशवाहा द्वारा चौरसिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। समारोह का वातावरण प्रेरणादायक एवं उत्साहवर्धक रहा, जिसमें छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।